महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित 5 लोगों के खिलाफ तहरीर
लखीमपुर खीरी।
थाना मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार वालों ने मृतका के ससुराली जनों पर दहेज हत्या को लेकर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ममता देवी 27 पत्नी सोम शिव ग्राम रामा लक्ष्मण निवासी ग्राम रहरिया थाना मोहम्मदी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के घर मिला।
ममता देवी के भाई राजीव मिश्रा निवासी ग्राम कुकर गोती थाना मैगलगंज ने बताया कि 6 साल पहले ममता का विवाह सोम शिव तिवारी से हुआ था दहेज को लेकर अक्सर प्रताड़ित किया करते थे 1 साल पहले महिला आयोग में पति व अन्य सदस्यों के खिलाफ महिला आयोग में शिकायती पत्र दे चुके हैं। कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को सूचना मिली थी कि ममता ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया जब ममता की ससुराल पहुंचे तो देखा कि मृत पड़ी उसकी गर्दन पर रस्सी से कसने का गहरा निशान पढ़ा था। शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान भी पडे़ थे। मृतका के पति व अन्य सदस्य भी घर से फरार हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतका के भाई ने मृतिका के पति सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या एवं दहेज उत्पीड़न के खिलाफ तहरीर दी।