राजधानी में धरना दे रहे बर्खास्त संविदा कर्मचारियों को मिला “आप” का समर्थन
लखनऊ।
लखनऊ के ईको गार्डन में हजारों की संख्या में विभिन्न चिकित्सालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी धरना दे रहे हैं। योगी सरकार ने इन्हें नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया। गुरूवार को आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने धरना स्थल पर मुलाकात कर संविदा कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने बताया कि 2015 से परियोजना द्वारा आच्छादित 51 जिला चिकित्सालयों में तैनात हजारों कर्मचारियों को योगी सरकार ने नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने के वादे पर सत्ता में आई थी लेकिन भाजपा सरकार नौकरी देने के बजाय नौकरी छीनने का काम का रही है। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी आपकी लड़ाई में साथ है और हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ़, प्रदेश सचिव विनय पटेल मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि 2015 से परियोजना द्वारा आच्छादित 51 जिला चिकित्सालयों में तैनात हजारों कर्मचारियों को योगी सरकार ने नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को 2 करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष देने के वादे पर सत्ता में आई थी लेकिन भाजपा सरकार नौकरी देने के बजाय नौकरी छीनने का काम का रही है। उन्होंने संविदा कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी आपकी लड़ाई में साथ है और हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान लतीफ़, प्रदेश सचिव विनय पटेल मौजूद रहे।