रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 9 नवम्बर को लखनऊ में एक दिवसीय दौर पर
लखनऊ।
लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगामी 9 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हैं।
इस संबंध में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने आईपीएन को बताया कि रक्षामंत्री 9 नवम्बर को सायं 3ः20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से दिलकुशा आवास पहुंचेंगे। सायं 4ः30 बजे एच.ए.एल. आफिसर्स के साथ डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारी का जायजा लेंगे। सायं 5ः30 बजे सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा में अन्तर्राष्ट्रीय चीफ जस्टिस कान्फ्रेंंस का उद्घाटन करेंगे और सायं 7ः20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।