सी0बी0सी0 बजट अन्तर्गत वित्तपोषित इकाईयों को ब्याज/दण्ड ब्याज माफ कर मात्र मूलधन जमा कर के ऋण से मुक्त होने का अन्तिम सुनहरा अवसर

उन्नाव 


जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, श्री अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि परमपूज्य महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर खादी आयोग, मुम्बई एवं उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के अन्तर्गत सी0बी0सी0 बजट अन्तर्गत  वित्तपोषित इकाईयों द्वारा लिये गये ऋण में से प्रस्तावित दण्ड ब्याज माफी (निर्देशानुसार) योजना लागू की गयी थी। इसके क्रम में वर्तमान में सी0बी0सी0 योजना के अन्तर्गत एकमुश्त समाधान में उद्यमियों/इकाईयों द्वारा ऋण एवं ब्याज जमा करने में समर्थ न हो पाने के कारण विभाग द्वारा ब्याज एवं दण्ड ब्याज माफ कर केवल मूलधन वसूल करने का निर्णय लिया गया है। यह योजना 15 अक्टूबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक (मात्र तीन माह) प्रभावी रहेगी।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि सी0बी0सी0 बजट के अन्तर्गत वित्तपोषित इच्छुक पात्र इकाईयां किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकती है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन