शासन द्वारा जारी वेबसाइटों की जानकारी रखें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी – अपर मुख्य सचिव, गृह
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को अपने संबंधित समस्त अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों को जनपदों के ग्रामों से संबंधित सीमांकन अधिसूचनाओं की जानकारी से निरन्तर अपडेट रहने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित वेबसाइट से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि थानों के ग्रामों से संबंधित सीमांकन अधिसूचना की जानकारी गृह विभाग की वेबसाइट http://uphome.gov.in/notifications.htm से प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही शासन के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश वेबसाइट http://shasanadesh.up.gov.in/ से डाउनलोड किये जा सकते है।
श्री अवस्थी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित की जा रही वेबसाइटों की जानकारी पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक अवश्य रखें। जिससे शासन द्वारा अपलोड की जा रही सूचनाओं से पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक अपडेट रहें तथा उसी के अनुसार दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।