सिंचाई बंधु की बैठक

उन्नाव 


प्रत्येक माह की भांति आज जनपद सिंचाई बंधु उन्नाव की बैठक चैधरी चरण सिंह, नहर निरीक्षण भवन, उन्नाव में श्री सरोज सिंह, उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बंधु की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सिंचाई विभाग के अंतर्गत नहरों पर कराए जा रहे सिल्ट सफाई कार्यक्रमों के सम्बन्ध में चर्चा की गई एवं नलकूप विभाग के अंतर्गत खराब व बंद पड़े नलकूपों के संबंध जानकारी चाही गई। बैठक में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने के कारण माननीय जनप्रतिनिधियों एवं माननीय उपाध्यक्ष द्वारा रोष व्यक्त किया गया, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जो अधिकारी/कर्मचारी इस बैठक में प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए। संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में भाग न लिए जाने के कारण महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो सकी।
बैठक में मुख्य रुप से श्री कृष्ण पाल सिंह चंदेल प्रतिनिधि श्री राजबहादुर सिंह चंदेल, माननीय शिक्षक विधायक श्री संजीव त्रिवेदी, प्रतिनिधि स्नातक शिक्षक विधायक श्री अरुण पाठक, श्री अखिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उन्नाव आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन