यातायात माह नवम्बर-2019 का शुभारम्भ


उन्नाव 


आज जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री माधव प्रसाद वर्मा जी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2019 का शुभारम्भ सदर चैकी परिसर में किया गया, जिसका उद्घाटन रिबन काट कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया।
इस दौरान यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को यातायात जागरूकता गीतों के माध्यम से स्कूली बच्चों ने नाटक कार्यक्रम पेश करके किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी सड़क पर चलने वाले दोपहिया और चैपहिया वाहनों को यातायात के नियम पालन करने का निर्देश दिया एवं आग्रह किया कि दोपहिया वाहन चलते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं चैपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री ए0के0 त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सफीपुर श्री गौरव कुमार त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, यातायात पुलिस प्रभारी श्री इंद्रपाल सिंह एवं बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य, नगर के गणमान्य व्यक्ति, समाज सेवी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन