युवक की ट्रेन से कटकर मौत
खीरी।
थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम लोन पुरवा मोतीपुर के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रामकिशन 30 निवासी ग्राम लोन पुरवा मोतीपुर चैकी ऑयल रविवार की देर रात खेत की रखवाली करने जा रहे थे। रात 10ः50 बजे लखनऊ से लखीमपुर आ रही ट्रेन से कट कर रामकिशन की मौत हो गई। रात भर शव रेल की पटरी पर पड़ा रहा। सोमवार को ग्रामीणों की चहलकदमी से घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।