आरोपी को जमानत मिलने से परेशान बलात्कार पीड़िता ने खुद को लगाई आग

उन्नाव।


जिले के पुलिस कार्यालय के सामने सोमवार को 23 वर्षीय एक युवती ने आग लगा ली। कथित बलात्कार पीड़ित युवती आरोपी को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने और पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध थी। युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर खुद को आग लगा ली, उसके बाद जलती हुई हालत में वह कार्यालय के भीतर पहुंच गयी। यह देख कार्यालय में हड़कंप मच गया। 


पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने युवती को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से डॉक्‍टरों ने गंभीर हालत होने पर उसे कानपुर के लिये रेफर कर दिया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. केपी. सिंह ने बताया कि युवती 60 से 70 प्रतिशत तक जल गई। वीर ने बताया कि युवती हसनगंज थाना इलाके से है। 


उन्‍होंने बताया कि युवती ने जिस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था वह पिछले 10 वर्ष से उसके सम्‍पर्क में थी। युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी और युवक मना कर रहा था। युवती ने दो अक्‍टूबर 2019 को चार लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपियों को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गयी थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन