अब होगी दो पाक्षिक पशुवधशालाओं का निरीक्षण
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने यांत्रिक पशुवधशाला का निरीक्षण कराये जाने के उद्ेदश्य से अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में 11 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की है। यह टीम माह में कम से कम 02 बार (पाक्षिक) प्रत्येक यांत्रिक पशुवधशाला का निरीक्षण करेगी तथा विस्तृत निरीक्षण आख्या/स्पष्ट संस्तुति निरीक्षण के दिने ही उपलब्ध करायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी पशुवधशाला में निरीक्षण के समय कमियॉ पाये जाने पर उसी दिन उसे नोटिस भी निर्गत की जायेगी तथा विधिक कार्यवाही करते हुये अवगत करायेगे। इसके तहत जनपद में संचालित अवैध पशुवधशालाओं को बन्द किये जाने एंव जनपद में संचालित 06 यांत्रिक पशुवधशालाओं में शासनादेशों एंव अधिनियमों का अनुपालन कडाई से अनुपालन कराये जाने हैै।