कानपुर में गूंगी बहरी लड़की के साथ बलात्कार
कानपुर (उत्तर प्रदेश)।
जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में 19 साल की एक मूक बधिर लड़की के साथ युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। बिठूर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि घटना मंगलवार रात की है। परिवार के लोग खाना खा रहे थे तभी संजय गौतम नामक युवक लड़की को एक सुनसान जगह पर लेकर गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और धमकी दी। खाना खाने के बाद जब घर वाले बाहर निकले तो उन्होंने लड़की को गायब पाया। काफी देर की तलाश के बाद जब लड़की मिली तो वह दर्द से कराह रही थी और प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि उसके साथ बलात्कार किया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार लड़की के परिजनों की लिखित शिकायत पर बिठूर थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को तलाश करने के लिये पुलिस टीमें काम कर रही है। अभी तक लड़की की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आयी है।