लोकायुक्त संगठन के अन्तर्गत उपलोकायुक्त के पद पर 31 दिसम्बर, 2019 तक भेजे जा सकेंगे आवेदनः अपर मुख्य सचिव, गृह

लखनऊ

शासन द्वारा प्रदेष में लोकायुक्त संगठन के अन्तर्गत उपलोकायुक्त के पद पर आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 31 दिसम्बर 2019 तक आमंत्रित किये गये है।

अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सतर्कता श्री अवनीष कुमार अवस्थी ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि उपलोकायुक्त पद के आवेदन पत्र का प्रारूप गृह विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्नचीवउमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेष लोकायुक्त तथा उपलोकायुक्त अधिनियम 1975 लोक आयुक्त संगठन उ0प्र0 की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्सवांलनाजंण्नचण्दपबण्पद पर देखा जा सकता है।

श्री अवस्थी ने यह जानकारी भी दी कि आवेदन पत्र अंतिम तिथि तक बंद लिफाफे में अपर मुख्य सचिव सर्तकता, अनुभाग-4, उ0प्र0, शासन लखनऊ को रजिस्टर्ड डाक या स्पीट पोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन पत्र शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर किसी भी कार्य दिवस में सायः 6 बजे तक स्वयं अथवा अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा सर्तकता अनुभाग-4, कक्ष सं0 305, तृतीय तल, ब्लाक सी, लोक भवन, उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ में सीधे भी प्राप्त कराये जा सकते है। सर्तकता अनुभाग-4 का दूरभाष सं0- 0522-2227025 है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन