मधुबन फायरिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रहे इंस्पेक्टर के पांव में लगा गोली का छर्रा, घायल

करनाल।


मधुबन कमांडो कॉप्लेक्स की फायरिंग रेंज में शनिवार को प्रेक्टिस करते हुए एक इंस्पेक्टर के पांव में छर्रा लग गया। इससे वह घायल हो गया और उसको निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया। इंस्पेक्टर को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी थाना, सिविल लाइन, सदर थाना, मधुबन थाना पुलिस सहित सीआईए की टीमें पहुंची। इस तरह की घटना होने सीधे तौर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस स्थिति में उसको व उसके अन्य साथियों को भी सीधे तौर पर गोली लग जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। 
घायल हुए इंस्पेक्टर मनीष कुमार करनाल के रामनगर थाना के एसएचओ के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को वह ट्रेनिंग पॉइंट मधुबन के फायरिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके असले में एक गोली शेष थी और उन्होंने समझा कि गोली खत्म हो गई। इस कारण जमीन की तरफ उनसे गोली चल गई, जो सीधे जमीन में जाकर लगी और वहां से छर्रे उसके पांव में लग गए। इससे वह घायल हो गए। फायरिंग रेंज की प्रेक्टिस करने के लिए करीब 220 जवान गए हुए थे। मधुबन थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घायल हुए इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि वह उसका पर्सनल मेटर है। वह ठीक है।  


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन