नोरा फतेही ने बढ़ाई गर्मी
नोरा फतेही एक बार फिर से चर्चा में हैं। वह जब-जब डांस फ्लोर पर आती हैं, अपना जलवा बिखेरती हैं। इन दिनों वह रेमो डिसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह अहम भूमिका निभा रही हैं और बतौर परफॉर्मर उन्हें इस बार अपनी डांसिंग स्किल्स का जलवा दिखाने का तो मौका मिल ही रहा है, साथ ही वह अभिनय भी करने जा रही हैं।
नोरा फतेही स्ट्रीट डांसर को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। इसकी वजह यह है कि बतौर परफॉर्मर उन्हें स्ट्रीट डांसर में बेहतरीन गानों पर परफॉर्म करने के मौके मिल रहे हैं। हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह स्ट्रीट डांसर के लीड एक्टर वरुण धवन के साथ थिरकती नजर आ रही हैं।