फैंस का इंतजार हुआ खत्म, यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' का पहला पोस्टर इस दिन होगा रिलीज


कन्नड़ एक्टर यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 1 फिल्म को साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही मेकर्स फिल्म के फर्स्ट लुक से पर्दा उठाने वाले हैं।


हाल ही में केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने इस फिल्म के पहले पोस्टर के रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म का पहला पोस्टर 21 दिसंबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर रिलीज होगा।


फिल्म मेकर्स ने केजीएफ चैप्टर 2 के पहले पोस्टर की जानकारी के लिए एक इंफॉर्मेशन पोस्टर को कई भाषाओं में रिलीज किया है। केजीएफ चैप्टर 2 साल 2020 में रिलीज होने वाली है।


कुछ वक्त पहले फिल्म के मुख्य विलेन अधीरा के लुक से पर्दा उठाया गया था। संजय दत्त, अधीरा का रोल प्ले करेंगे। यश के साथ इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी फीमेल लीड दिखाई देंगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन