राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन

उन्नाव 


आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री  ह्रदय  नारायण दीक्षित जी द्वारा योजना के संबंध में महिलाओं को संबोधित करते हुए  महिलाओं के द्वारा किए जा रहे आजीविका के कार्यों की सराहना की एवं समूह द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण की ओर बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त योजना के द्वारा महिला संगठनों को 5 करोड़  68 लाख 58 हजार 900 रुपए का डेमो चेक भी दिया गया। साथ ही फॉर्म मशीनरी बैंक के अंतर्गत ग्राम संगठनों को ट्रैक्टर की चाबी दी गई और एक लाभार्थी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ओमनी वैन की चाबी दी गई तथा डेमो चेक दिया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री बृजेश रावत जी द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणा दी गई।   जिलाधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पांडे  एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति  द्वारा प्रेरणा दिवस के अवसर पर महिलाओं को समूह के माध्यम से आजीविका की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर  रिदम अकादमी की डॉ श्रेया जी  के नेतृत्व में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। डी सी एन आर एल एम श्री प्रदीप कुमार द्वारा योजना के संबंध में  विस्तृत जानकारी दी  एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे व हसन, अशोक कुमार, रागिनी सिंह, शिखा मिश्रा जिला मिशन प्रबंधक व  नीरज सचान  सहित आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन