शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से 7 जोनल में बाटा गया जनपद
उन्नाव
6 दिसम्बर को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद को 7 जोनल में बांटकर जिला स्तरीय अधिकारियों को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्ेट के रूप में तैनाती की गयी है जो 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक जनपद के प्रत्येक नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण स्तर एवं जनपद स्तर तक टीम का गठन किया गया है ।
जनपद स्तर पर कन्ट्ोल रूम की स्थापना की गयी हे जिसका टेलीफोन नम्बर 05152820707 है ।
जिलाधिकरी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में स्थानीय पन्नालाल हाल में 6 दिसम्बर के प्रकरण को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन अधिकारियों की तैनाती जिन स्थलों पर लगायी गयी है वे पूरी टीम के साथ तैनात रहे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती
जाये । उन्होने कहा कि जिस तरह 09 नवम्बर 2019 को जिस स्थानों पर ड्यूटी रही है उन लोगो को उन्ही स्थलों पर लगायी गयी है । जो सम्बेदनशील स्थल है उन पर बराबर नजर बनायी रखी जाये । सोसल
मीडिया पर निगरानी बनाये रखने के उद्देश्य से कमेटी का गठन कर दिया गया है । सहायक विभागो परिवहन, नगर पालिका , स्वास्थ्य , जिला पंचायत तथा पुलिस आदि विभाग को सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कडे निर्देश दिये गये कि 5से 7 दिसम्बर2019 तक यह सुनिश्चित करा लिया जाये कोई भी चिकित्साअधिकारी एवं स्टाप मुख्यालय नही छोडेगा अन्यथा की दशा में विधिक कार्यवाही की जायेगी । समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये कि आज से ही अपने-ंउचयअपने क्षे़त्रो में भ्रमण कर ले यह सुनिश्चत करा लिया जाये कि कही पर अप्रिय घटना न हो पाये । छुट्टा मवेशियों को गोशाला में भिजवाया जाये । नगरीय क्षेत्रों में सम्भ्रान्त
व्यक्तियों ,सभासद आदि के साथ बैठक करा ली जाये ।