विपक्षी पार्टियों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, सोनिया बोलीं- विरोध करना संवैधानिक अधिकार
नई दिल्ली।
देश में जारी हिंसा की खबरों के बीच विपक्षी पार्टियों ने एकसाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद विपक्षी नेताओं ने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जामिया में पुलिस की कार्रवाई गलत थी। विरोध करना संवैधानिक अधिकार है।
नई दिल्ली। देश में जारी हिंसा की खबरों के बीच विपक्षी पार्टियों ने एक साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद विपक्षी नेताओं ने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि जामिया में पुलिस की कार्रवाई गलत थी। विरोध करना संवैधानिक अधिकार है।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। जामिया में महिला छात्रावास तक पुलिस घुस गई थी।