विराट की कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाज हो गए हैं खतरनाक : इशांत शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकक बड़ा बयान दिया है। इशांत ने कहा है कि धोनी की कप्तानी में टीम के तेज गेंदबाजों को कम मौके मिलते थे, लेकिन अब विराट कोहली के कप्तानी में तेज गेंदबाजों को अधिक मौके मिलते हैं। उनकी कप्तानी में मजा आता है।


रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की जीत के बाद इशांत शर्मा ने कहा कि धोनी जब टीम के कप्तान थे उस समय हमें ज्यादा अनुभव नहीं था। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को कम मौके मिलते थे, यही वजह है कि उस वक्त तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलता नहीं मिली। 


इशांत ने कहा कि अगर आपका तीन से चार गेंदबाजों का ग्रुप बनता है तो बातचीत में आसानी होती है। इससे पहले 6-7 गेंदबाजों का पूल था और संवाद की कमी थी। इशांत ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि जब से उन्होंने टीम की कमान संभाली है उस वक्त तेज गेंदबाजों को काफी अनुभव हो गया था जिससे काफी फर्क पड़ा। 


उन्होंने कहा कि विराट ने जब टीम की कमान संभाली तब हमें काफी अनुभव हो गया था और इसका फायदा भी हमने उठाया। अब ज्यादा मौके मिलते हैं। जब आप ज्यादा खेलते हैं और ड्रेसिंग रूम में ज्यादा रहते हैं और निजी चर्चाएं होती हैं तो आप सहज महसूस करते हैं। इशांत ने 96 टेस्ट में 292 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पिछले तीन साल में 23 टेस्ट मैच में 80 विकेट लिए हैं।


इशांत लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इस साल भारत में खेली गई दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की है। इशांत ने कहा कि जब आप टीम का हिस्सा लंबे समय के लिए होते हैं तो आप सहज महसूस करते हैं और अपने प्रदर्शन पर फोकस करते हैं। इशांत ने अपना टेस्ट डेब्यू 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन