‘आत्म हत्या के लिये प्रेरित करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल’
आसीवन पुलिस ने एक युवक को आत्म हत्या के लिये प्रेरित करने के अपराध में किया गिरफ्तार । थाना आसीवन में दर्ज अभियोग मु0अ0सं0 231/19 धारा 306/34 IPC में वांछित चल रहे अभियुक्त को धर दबोचा ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत व0उ0नि0 अवधेश कुमार द्वारा थाना आसीवन पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त मनोज जयसवाल पुत्र जगतनरायन जयसवाल निवासी ग्राम भगरवट थाना मांखी जनपद उन्नाव को दिनांक 03.01.2020 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 अवेधश कुमार व आरक्षी मुकेश मौर्या शामिल रहे ।