नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार‼
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु ऑपरेशन प्रहारचलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाते हुये सफीपुर पुलिस नेशादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजदिनांक 09.01.2020 को एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को सफीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।थाना प्रभारी सफीपुर अशोक कुमार पान्डेय ने बताया कि गिरफ्तार युवकइमरान पुत्र समीउद्दीन निवासी मोहल्ला मीरबाजार कस्बा व थाना सफीपुर जपनद उन्नाव का निवासी है। ।इमरान कोथाना सफीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 16/2020 धारा 376/504/506IPC व 3/4PCSO ACTके अभियोग में गिरफ्तार किया गया है, इमरान का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 538/17 धारा 376/342/506 IPC भी है ।
गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक सफीपुर अशोक कुमार पान्डेय, उ0नि0 लक्ष्मीकान्त दीक्षित व का0 शेषनरायण दुबे द्वारा की गयी।