निर्भया के गुनहगारों को 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी,  डेथ वारंट जारी


निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों की डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी को सात बजे फांसी दी जाएगी। मामले में मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को फांसी दी जानी है।


दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे। कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि मेरी बेटी को न्याय मिला है। 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी। इस फैसले से न्यायिक प्रणाली में लोगों का विश्वास मजबूत होगा। इससे  निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो इसके लिए अर्जी डाली थी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोषियों को कानून से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 जनवरी 2020 तक की मोहलत दी थी और निर्भया के दोषियों को नोटिस देकर ये
जानने की कोशिश की थी कि क्या वह अपने अपराध के लिए दया याचिका दाखिल करेगें? 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन