‘फर्जी सेल टैक्स ऑफीसर बन वाहनों से वसूली करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा’
बीते दिनों हाइवे पर वाहनों से अवैध वसूली की आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के पर्यवेक्षण में थाना आसीवन पुलिस की टीम द्वारा फर्जी सेल टैक्स ऑफीसर बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह को अवैध असलहों व बिना नम्बर सफेद बोलेरो सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद हाथरस के थाना हसायन स्थित ग्राम गूजरपुर निवासी ड्राइवर श्री रघुराज पुत्र श्री मोहनलाल ने 4.1.2020 को रात में करीब 01:00बजे सूचना दी कि उनके कंटेनर संख्या UP86 T 3131 को बांगरमऊ से आसीवन के मध्य एक बिना नम्बर सफेद बोलेरो गाड़ी में सवार पांच-छः व्यक्तियों द्वारा खुद को सेल टैक्स विभाग का अधिकारी बताते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये रुकवाकर जबरन 500 रू0 वसूले । दी गई सूचना पर मु0अ0सं0 01/2020 धारा 386/170/506/34 IPC पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश में वादी को साथ लेकर तत्काल थाना आसीवन से टीम रवाना हुयी जिसमें उ0नि0 सर्वेश कुमार, उ0नि0 संदीप कुमार यादव, उ0नि0 पवन कुमार पाठक, हे0का0 मो0 असलम खां ,का0 सलीम खां, का0 विमल कुमार व का0 विजय बहादुर चौहान शामिल रहे ।
मुरौव्वतपुर मोड़ के निकट उक्त सफेद बोलेरो कार में सवार छः व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी में जिनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू व तीन मोबाइल फोन तथा 2500 रु0 नकद बरामद हुये । गिरफ्तार अभियुक्तों में राजू पुत्र वीरपाल व राहुल पुत्र बाबूराम व गयाप्रसाद पासी पुत्रप्रभू पासी व नन्हू प्रसाद पासी पुत्र श्यामवर्मा निवासी महोलिया थाना आसिवन, उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र विष्णुप्रताप सिंह निवासी ग्राम आदर्शनगर थाना कोतवाली सदर, वैभव सिंह पुत्र अजय प्रताप सिंह नि0 पूरन नगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव शामिल है । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 02/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व मु0अ0सं0 03/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।
थाना आसीवन की त्वरित कार्यवाही से राहगीरों में पुलिस पर विश्वास एवं सुरक्षा का भाव बढ़ा है , जनता द्वारा उन्नाव पुलिस की इस कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की जी रही है ।