*पुनः पंजीयनविहीन वाहनों को किया जाएगा सीज*
उन्नाव
श्री अनिल कुमार त्रिपाठी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उन्नाव ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उन्नाव परिवहन कार्यालय में पंजीकृत वाहनों में से लभगभ 27626 पंद्रह वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त उन्हें पंजीयन नही कराया गया हो वह यातायात नियमों के विरुद्ध है।
उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों को अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक कुल 1110 वाहनों का पंजीकरण नवीनीकरण किया गया हैं। ऐसे शेष समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि अपने वाहनों को पुनः पंजीयन शीघ्र करवा लें ,अन्यथा की स्थित में ऐसे वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान 6-1-2020 से चला कर वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।