‘राह चलते छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल’
श्रीमान पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु ऑपरेशन प्रहारचलया जा रहा है, अभियान को सफल बनाते हुये PRV 2928 ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंचयुवक को धर दबोचा
दिनांक 02.01.2020 को PRV 2928 को एक युवती के साथ छेड़खानी की सूचना मिली, जिस पर PRV द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंच कर अभियुक्त पिन्टू पुत्र सतीश निवासी दुर्गापुर थाना पुरवा जनपद उन्नावको गिरफ्तार कर लिया व थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 03/2020 धारा 354/323/504IPC व 7/8 PCSO ACTका अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
कार्यवाही के दौरान हे0का0 रामबीर सिंह, का0 मुकेश गुप्ता, का0चा0 हरिशंकर, हो0गा0 सचिन कुमार PRV 2928 में मौजूद थे ।