लूट का प्रयास करने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय उन्नाव के निर्देशन में थाना गंगाघाट पुलिस द्धारा दिनांक 18.02.19 को 23.35 बजे धोविन पुलिया पर 05 शातिर लूटेरो को 315 बोर के 03 देशी तमंचे मय 06 जिन्दा कारतूस व 02 तमंचे 12 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-1. दिनांक 16.02.2020 को वादी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी 1/562 ऋषिनगर शुक्लागंज उन्नाव थाना गंगाघाट उन्नावद्वारा तहरीरी सूचना अंकित कराई थी कि 04 बदमाश लड़को द्धारा उनकी स्कूटी से दिनांक 16.02.2020 को डिग्गी मे रखे50000/- रुपये लूटने की कोशिश की गयी। शोर मचाने पर अज्ञात बदमाश लड़के भाग गये थे । सूचना पर मु0अ0सं0 52/2020 धारा 393 भादवि पंजीकृत किया गया था । इसके उपरान्त पुलिस द्वारा आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर तन्त्र से सम्बन्धित उक्त घटना में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी की गई और उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया । उक्त सभी बदमाश शातिर किस्म के बदमाश हैं, इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
नाम पता अभियुक्तः-
1.छोटू पुत्र सन्तोष कश्यप निवासी कचननगर थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र 19 बर्ष
2.मोहम्मद मोनू पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मदनीनगर थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र 20 बर्ष
3. अभिषेक पुत्र नथ्थू निषाद निवासी ढल्लापुरवा थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 19 बर्ष
4. आकाश पुत्र रामऔतार निवासी पपरिया थाना बिठूर कानपुर नगर उम्र 20 बर्ष
5. गुलशुन कुमार विश्वकर्मा पुत्र अनिल कुमार विश्वकर्मा निवासी कंचन नगर थाना गंगाघाट उन्नाव उम्र 20 बर्ष
बरामदगीः-
1. छोटू पत्र सन्तोष कश्यप उपरोक्त से एक तमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ, मु0अ0स0 53/2020 धारा 3/25 A. ACT
2. मोहम्मद मोनू पुत्र मोहम्मद सलीम उपरोक्त से एक तमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ, मु0अ0स0 54/2020 धारा 3/25 A. ACT
3. अभिषेक पुत्र नथ्थू निषाद उपरोक्त से एक तमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ, मु0अ0स0 55/2020 धारा 3/25 A. ACT
4. आकाश पुत्र रामऔतार उपरोक्त से एक तमचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ, मु0अ0स0 56/2020 धारा 3/25 A. ACT
5. गुलशुन कुमार विश्वकर्मा पुत्र अनिल कुमार विश्वकर्मा से एक तमचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ, मु0अ0स0 57/2020 धारा 3/25 A. ACT
6. गुलशुन कुमार विश्वकर्मा पुत्र अनिल कुमार विश्वकर्मा से एक अदद मो0साइकिल पैसन प्लस बिना नम्बर की बरामद होना, मु0अ0स0 58/2020 धारा 41/411 भादवि
7. मु0अ0स0 52/2020 धारा 393 भादवि , छोटू पत्र सन्तोष कश्यप, मोहम्मद मोनू पुत्र मोहम्मद सलीम, अभिषेक पुत्र नथ्थू निषाद, आकाश पुत्र रामऔतार आदि अभि0गण उपरोक्त ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.निरीक्षक श्री पवन कुमार सोनकर
2.उ0नि0 श्री उमेश त्रिपाठी
2.उ0नि0 श्री मनोज कुमार
3.हे0का0 फिरोज अहमद
4.हे0का0 अरुण उपाध्याय
5.हे0का0 कल्लूराम गुप्ता
6.रि0का0 रजत कुमार