सी.एम.एस. छात्र टीम ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ से सम्मानित


लखनऊ।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की पाँच सदस्यी छात्र टीम को ‘सस्टेनबिलिटी एण्ड बायोडायवर्सिटी’ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु अत्यन्त प्रतिष्ठित ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ से नवाजा गया है। अभी हाल ही में बंगलुरू में आयोजित एक भव्य समारोह में विप्रो कम्पनी के चेयरमैन श्री रिशद प्रेमजी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के मेधावी छात्रों व शिक्षिकाओं श्रीमती नीलम पाण्डेय एवं श्रीमती शिखा त्रिपाठी को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में भुवी भटनागर, आद्विक त्रिपाठी, काशवी पाल, हंसिका गौतम एवं आरना बाजपेयी शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी शिक्षिका डा. (श्रीमती) शिखा त्रिपाठी के नेतृत्व में अपने स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों में जल, जैव प्रौद्योगिकी एवं वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है एवं अपने शोध एवं प्रस्तुतिकरण द्वारा जनमानस को ‘रि-साइकिल, रियूज एण्ड रिड्यूज पलूशन’ हेतु प्रेरित किया है।


सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के विद्वान शिक्षकों  व मेधावी छात्रों को जाता है जिनकी अतुलनीय निष्ठा व परिश्रम की बदौलत यह विद्यालय देश ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 61 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।


सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में छात्रों एवं युवा पीढ़ी की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से विप्रो कम्पनी के संयोजकत्व में ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ प्रदान किया जाता है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु सी.एम.एस. छात्र टीम को देश भर के लगभग 10,000 शैक्षिक संस्थानों में से चुना गया है। पुरस्कार हेतु बंगलुरू आने-जाने एवं ठहरने का सम्पूर्ण खर्च विप्रो द्वारा वहन किया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन