सूर्य देव का अनोखा मंदिर


महाभारत और स्कंदपुराण में सूर्य पुत्री ताप्ती


बैतूल के खेड़ी में ताप्ती नदी के किनारे एक ऐसा मंदिर है, जो सूर्य परिवार मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यहां भगवान सूर्य और उनके पुत्र शनि की प्रतिमाएं हैं। इनके साथ ही भाई-बहन यम और ताप्ती की प्रतिमा भी है। ताप्ती को सूर्य पुत्री कहा जाता है। इसका उल्लेख महाभारत के आदी पर्व, स्कंद और वायु पुराण में है। वहीं, शनि और यम, सूर्य के बेटे हैं। भगवान शनि और उनकी बहन ताप्ती देवी की यहां एक साथ उपासना होती है। इसलिए इसे भाई बहन के मंदिर का स्थान भी मिला है।


मंदिर में संपूर्ण सूर्य परिवार


बैतूल के ताप्ती नदी तट पर बने मंदिर में संपूर्ण सूर्य परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इसमें मंदिर के शिखर पर मां ताप्ती के पिता सूर्यनारायण, गर्भगृह में देवी ताप्ती की प्रतिमा, सूर्यदेव की दोनों पत्नियां संध्या और छाया, यमदेव मंदिर परिसर में मां ताप्ती की भाई और सूर्यपुत्र शनिदेव तथा यमुना महारानी सहित संपूर्ण सूर्य परिवार की प्रतिमाएं स्थापित हैं।


सूर्य-शनि पूजा


मंदिर के पुजारी के अनुसार ज्योतिषीय संयोग यानी जब सूर्य और शनि एक राशि में होते हैं। तब इस मंदिर में पूजा करने से ग्रहों की इस अशुभ युति का प्रभाव कम हो जाता है। इसके साथ ही सूर्य परिवार की पूजा करने से हर तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है। इस मंदिर पर खासतौर से मकर संक्रांति और कार्तिक माह के भाई-दूज पर्व पर विशेष पूजा और स्नान किया जाता है।


करीब 30 फुट लंबा और 60 फुट चौड़ा मंदिर


ये मंदिर मुख्य रूप से ताप्ती देवी का मंदिर है, लेकिन यहां पर यह एक ऐसा मंदिर है, जिसमें पूरे सूर्य परिवार की पूजा की जाती है। ये मंदिर करीब 24 लाख रुपए की लागत में तैयार हुआ है। मंदिर का परिसर करीब 100 फुट लंबा और इतना ही चौड़ा है, जबकि मुख्य मंदिर की लंबाई लगभग 30 फुट और चौड़ाई 60 फुट है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन