‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप में मनायें


सी.एम.एस. के 56,000 छात्रों की अपील
लखनऊ।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में विद्यालय के 56,000 छात्रों ने देश की युवा पीढ़ी खासकर छात्र-छात्राओं से पुरजोर अपील की है कि आगामी 14 फरवरी को संत वैलेन्टाइन के शहीदी दिवस ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप में मनायें एवं पारिवारिक एकता व सामाजिक एकता का अलख जगाकर राष्ट्र के नैतिक व आध्यात्मिक प्रगति में योगदान दें। आज यहाँ सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सी.एम.एस. के 56000 छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के 6 छात्रों ने जोरदार तरीके से ‘वैलेन्टाइन डे’ के विकृत स्वरूप से किशोरों व युवा पीढ़ी का आगाह करते हुए कहा कि ‘वैलेन्टाइन डे’ की मूल भावना को भुला दिेये जाने के कारण यह पवित्र दिन विकृत रूप लेता जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी दिशाभ्रमित हो रही है। पारिवारिक एकता हेतु संत वैलेन्टाइन ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, अतः पारिवारिक एकता को मजबूत कर संत वैलेन्टाइन को सच्ची श्रद्धान्जलि दी जा सकती है।
 प्रेस कान्फ्रेन्स में अपने विचार रखते हुए सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आईसी शुक्ला ने कहा कि वैलेन्टाइन डे ‘शोक दिवस’ है। संत वैलेन्टाइन के प्रति सच्ची श्रद्धा यही होगी कि सभी लोग एक दूसरे आदर करें, सम्मान करें, तभी एक आदर्श समाज की स्थापना होगी। श्रेया शुक्ला एवं नन्दिनी मिश्रा का कहना था कि आजकल वैलेन्टाइन डे नैतिक जिम्मेदारियों को नकारते हुए मनाया जाता है एवं मात्र सस्ती लोकप्रियता के लिए युवा पीढी को गुमराह किया जा रहा है, इसे तत्काल रोकने की आवश्यकता है। साक्षी सचान का कहना था कि आज इस बात की महती आवश्यकता है कि छात्र समुदाय वैलेन्टाइन डे की आड़ में अनैतिक विचारों एवं आधारहीन खुशियों के स्वार्थी उद्देश्य को समझ पायें। इसी प्रकार अदवन्त मिश्रा एवं आदित्य राय का कहना था कि वैलेन्टाइन डे का विकृत स्वरूप नई पीढ़ी को चरित्रहीन एवं मानसिक रूप से कमजोर बना देगा। हमें इसके वास्तविक स्वरूप व इसके सही अर्थ को जानने समझने की आवश्यकता है।
 इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि स्कूलों और कालेजों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आकर किशोर एवं युवा छात्रों के मार्गदर्शक बने और एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा चारित्रिक गुणों से ओतप्रोत समाज का निर्माण करें। हमारा कर्तव्य है कि वैलेन्टाइन डे के सही मायने पूरे विश्व के बच्चों को समझायें जिससे कि प्रत्येक बालक के हृदय में ईश्वर के प्रति, अपने माता-पिता के प्रति, भाई-बहनों के प्रति और सगे सम्बन्धियों के प्रति भी पवित्र ईश्वरीय प्रेम की भावना बनी रहे। डा. गाँधी ने आगे कहा कि वैलेन्टाइन डे का विकृत रूप भावी समाज में एक चरित्रहीन तथा बीमार पीढ़ी को अस्तित्व में लायेगा। ऐसे में जरूरी है कि किशोर एवं युवा पीढ़ी को वैलेन्टाइन डे का सही अर्थ, सही स्वरूप व सच्ची भावना से अवगत कराकर इसके प्रतिकूल प्रभावों से बचायें। डा. गाँधी ने आगे कहा कि ‘वैलेन्टाइन डे’ विदेश से लाया गया एक ऐसा प्रचलन है जिसने हमारे समक्ष काफी असमंजस तथा सामाजिक पतन की स्थिति पैदा कर रखी है। आज जरूरत है कि पारिवारिक एकता का संदेश पूरी दुनिया को देने वाले संत वैलेन्टाइन के ‘शहीद दिवस - 14 फरवरी’ पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएं एवं पारिवारिक-सामाजिक एकता व विवाह जैसी पवित्र संस्था की रक्षा के लिए किये गये बलिदान तथा त्याग के बारे में युवा पीढ़ी को सही जानकारी दी जाए।
 सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विगत कई वर्षों से ‘वैलेन्टाइन डे’ को ‘फैमिली यूनिटी डे’ के रूप में मना रहा है एवं सम्पूर्ण समाज को इसके लिए प्रेरित कर रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. पिछले 61 वर्षों से ईश्वरीय प्रेम से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति के महान आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात सारा विश्व एक परिवार है पर आधारित शिक्षा छात्रों को दे रहा हैं। 


(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन