बनेगा वेदलम का रीमेक, लीड रोल प्ले करेंगे जॉन
2015 में साउथ इंडियन सुपरस्टार अजित की फिल्म आई थी-वेदलम, जिसका रीमेक अब जॉन अब्राहम को बतौर लीड एक्टर मानते हुए बन रहा है। भूषण कुमार इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर होंगे, जबकि डायरेक्शन रोहित धवन करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए जॉन का नाम लगभग तय है। जॉन फिलहाल मुंबई सागा में काम कर रहे हैं।