'कोरोना के कर्मवीरों’ को सलाम, पीएम मोदी की अपील पर देश की जनता ने बजाई ऐसी ताली कि गूंज गया आसमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का देश की जनता ने पालन किया। पूरा दिन लोग अपने घरों में रहे ताकि कोरोना को हराया जा सकें। पीएम मोदी की अपील के अनुसार देश की जनता पांच बजें अपने घरों की बालकनी पर आयी और ऐसे तालियां और घर की थालियां बजाई की मानों 5 मिनट के लिए पूरा आसमान गूंज गया।
लोगों ने पीएम की अपील के अनुसार 5 बजे घर की छतों और अपने घर की बालकनियों पर आ गये। पीए मोदी ने कहा था कि 12 घंटे की कर्फ्यू के बाद देश की जनता कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे उन कर्मवीरों को हौसला बढ़ाई तालियां बजा कर। पीएम की अपील के अनुसार जनता ने कोरोना के संकट के धरातल पर लड़ रहे उन डॉक्टर्स, पुलिस, जवान, मीडिया, का हौसला तालियां बजा कर बढ़ाया।