कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव को लेकर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सभी महापौरों के साथ विचार विमर्श

लखनऊ।


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन "गोपाल जी" ने शनिवार को प्रदेश के महापौरों से दिनांक 22.03.2020 को जनता कर्फ्यू दिवस के रूप में मनाये जाने  के लिए  विचार विमर्श किया।  साथ ही सभी नगर आयुक्तों से बात कर साफ-सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए है। मा. मंत्री जी ने कहा, आम जनमानस को जागरूक करने के लिए विषयगत प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रयोग करें.


नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश देत हुए कहा कि सभी नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकाय में विशेष कार्य दल, जिसमें नगर निकाय के अधिकारी/कर्मचारी व कूड़ा उठाने के वाहन, मशीन व अन्य उपकरणों के साथ क्षेत्र में निकलेंगे व स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र को साफ करायें। यह सफाई अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जाए।


निकायों कर्मियों को पी0पी0ई0 (सुरक्षा उपकरण) उपलब्ध कराया जाये। निकायों के समस्त कर्मियों को सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य किये जाने विषयगत पूर्व से ही प्रभावी दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। वर्तमान में उपरोक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समुचित पी0पी0ई0 समस्त कार्मिकों को भली-भांति उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाये और तदनुसार सभी कार्मिक उक्त सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करे इस हेतु समुचित कार्यवाही करते हुए अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिये।


क्वॉरन्टाइन  एवं विशेष सैनेटाइजेशन विषयक कार्यवाही की जाए । नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोके जाने हेतु चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गये स्थलों/घरों/मोहल्लों आदि में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग से समन्वय कर विशेष सफाई अभियान तथा इस विषयगत निर्गत निर्देशों के अनुरूप आवश्यकता पड़ने पर सैनेटाइजेशन किये जाने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये और इस हेतु यथावश्यकता उक्त क्षेत्र/परिसर के स्वामियों के साथ भी संयोजन/समन्वय कर उपरोक्त कार्य को सुनिश्चित कराया जाये।


मंत्री ने कहा कि नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष सफाई टीम के नतेृत्व की वार्डवार जिम्मेदारी तय करते हुए नामित करें। सफाई के दौरान एकत्रित किये गये कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैण्डफिल साइट पर भिजवाया जाये। उक्त सफाई अभियान के अन्तर्गत नाले/नालियों की भी सफाई सुनिश्चित की जाए।


 


मंत्री जी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जन मानस के मध्य उपरोक्त विषयगत समुचित जानकारी एवं संवेदीकरण किये जाने के विषयगत विशेष रूप से प्रचार-प्रसार अभियान प्रत्येक निकाय में वार्ड स्तर पर प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाये। उपरोक्त विषयगत प्रचार-प्रसार सामग्री विषयक नमूने चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार कराये गये थे, जिसकी प्रति ई-मेल से भी सभी को प्रेषित कर दी गयी थी। तदनुसार आम जन मानस को उपरोक्त बीमारी से बचाव संबंधित उपायों के विषयगत जानकारी दिये जाने हेतु समुचित प्रचार-प्रसार तत्काल सुनिश्चित कराएँ। सार्वजनिक स्थलों, शासकीय भवनों एवं अन्य प्रमुख स्थलों आदि पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, हैंडबिल के माध्यम से प्रभावी रूप से नगरीय क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये। 


आशुतोष टंडन ने कहा कि विशेष सफाई की व्यवस्था के विषयगत चिकित्सा विभाग द्वारा दिये गये सुझाव के अनुरूप हाईपोक्लोराइट साॅल्यूशन/ब्लीचिंग साॅल्यूशन के द्वारा नियमित रूप से परिसरों की विशेष सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए।


 मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान नियमित रूप से जलभराव वाले स्थलों पर दवा का छिडकाव करना/नियमित रूप से फागिंग कराएं। साथ ही साथ समस्त सामुदायिक शौचालय/पब्लिक टायलेट आदि की समुचित सफाई/रख-रखाव सुनिश्चित करते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के विषयगत पेयजल व्यवस्था से जुड़े नलकूप, पाइप लाइन एवं अन्य उपकरणों का संचालन इस प्रकार सुनिश्चित किया जाये। जिन क्षेत्रों में पेयजल हेतु हैण्डपम्प हैं उन क्षेत्रों में प्रत्येक घर को क्लोरीन की टैबलेट उचित मात्रा में वितरित करायी जाये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन