लाॅक डाउन की दृष्टि से जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की अपूर्ति हेतु लागू की व्यवस्था

आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही
उन्नाव 


जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में आवश्यक वस्तुओं जैसे-फल, सब्जी, दूध, मेडिकल सुविधा, किराना, बिजली, पानी, गैस/तेल की अबाध आपूर्ति के संबंध में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट उन्नाव के कक्ष संख्या- 01 में कन्ट्रोल रूम (दूरभाष सं0-0515-2820707) स्थापित किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार राय, सहायक अभिलेख अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर, उन्नाव (मो0 नं0 9454417164) को नामित किया जाता है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया कि कंट्रोल रूम में आज दिनांक 24 मार्च 2020 से तत्काल प्रभाव से श्री अनिल कुमार बाजपाई जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्री रवि प्रकाश वर्मा पूर्ति निरीक्षक, श्री मुनेश्वर, मंडी निरीक्षक व श्री अमित यादव, कनिष्ठ सहायक कार्यालय खाद्य सुरक्षा अधि0 को अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक तथा श्री विपुल विक्रम सिंह सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी, श्री ब्रजेन्द्र त्रिपाठी पूर्ति निरीक्षक, श्री राजेश वर्मा मंडी निरीक्षक व श्री कृपाशंकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रात 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक तथा श्री महेश कुमार श्रीवास्तव जिला उद्यान अधिकारी, श्री गौरव राजपूत पूर्ति निरीक्षक बांगरमऊ, श्री आर0 बी0 सिंह मंडी सहायक व श्रीमती आभा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी अग्रिम आदेश तक लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि नामित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है की अग्रिम आदेश तक निर्धारित समय पर कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर ड्यूटी का कार्य पूर्ण करें। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया है कि टेलीफोन पर आने वाली सूचनाओं को पंजी पर अंकित करेंगे तथा तत्काल समस्या का निराकरण करायेंगे तथा समय-समय उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
अपर जिलाधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि उनको दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे-फल, सब्जी, दूध, मेडिकल सुविधा, किराना, बिजली, पानी गैस/तेल प्राप्त होने में असुविधा उत्पन्न हो रही हो तो प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9454692334, 7408370820, 8887652846, 9956354880 व अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9793148777, 7705076819, 9415593582, 8799344153 व रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9415178281, 9956094132, 9415181028, 6386289872 पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं। इन सभी मोबाइल नंबरों के अतिरिक्त दूरभाष संख्या-0515-2820707 पर भी आवश्यक सामग्री प्राप्त करने हेतु फोन किया जा सकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन