राजस्व विभाग के अधीन समस्त न्यायालय 31 मार्च तक बन्द रखे जायेंगे
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन व संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को pandemic घोषित किए जाने के दृष्टिगत कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जन-संपर्क को कम किया जाना आवश्यक है। इस उद्देश्य से चिकित्सा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसंपर्क को कम किए जाने एवं प्रदेश के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों इत्यादि को बंद करने के आदेश समय-समय पर निर्गत किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को जन-संपर्क के द्वारा फैलने से रोकने हेतु राजस्व विभाग के अधीन समस्त न्यायालयों, (नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद न्यायालय तक तथा चकबंदी विभाग के भी समस्त न्यायालय) की कार्यवाही को दिनांक 31 मार्च 2020 तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।