स्कूल बंद होने के दौरान सी.एम.एस. प्रधानाचार्याएं वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कर रही हैं छात्रों व शिक्षकों का मार्गदर्शन


लखनऊ


ऐसे समय में जबकि पूरे देश में कोरोना वायरस के खतरे के कारण लॉकडाउन चल रहा है और स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिये गये हैं, सी.एम.एस. शिक्षक लेसन प्लान के अनुसार योजनाबद्ध एवं सुविधाजनक तरीके से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने में जुटे हैं। इसके लिए सी.एम.एस. प्रधानाचार्यांए प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेसिंग केे माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को छात्रों के लिए रूचिपूर्ण बनाने, लेसन प्लान तैयार करने एवं छात्रों को ई-लर्निंग हेतु प्रेरित करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर प्रबन्धन कर रही हैं। विदित हो कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्कूल बंद होने के दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
 इसी कड़ी में सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने शिक्षकों द्वारा कक्षा-8 व कक्षा-10 की गणित व अंग्रेजी की ई-लर्निंग शिक्षा का जूम एप के माध्यम से निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने जूम एप पर वीडियो कान्फ्रेसिंग केे माध्यम शिक्षकों के साथ मीटिंग कर छात्रों की प्रगति, उनकी रूचि एवं आगे की पढ़ाई हेतु लेसन प्लान पर चर्चा की। 
 इसी प्रकार, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने अपने शिक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ई-मीटिंग के लिए हर वैकल्पिक दिन तय किया है, जिसमें वे रणनीतियों पर चर्चा करती हैं और वह अपने छात्रों की प्रगति रिपोर्ट लेती हैं। वह अपने शिक्षकों द्वारा आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं की देखरेख भी करती है और जब भी कोई छात्र किसी विषय विशेष में कमजोर प्रतीत होता है तो उस पर वे स्वयं विशेष ध्यान दे रही हैं। श्रीमती कृष्णन का कहना है कि ‘इसके माध्यम से मैं प्रयासरत हूँ छात्रों में पढ़ाई के प्रति अपनी रुचि बरकरार रहे।’
 सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला ने अपने स्कूल इंचार्ज एवं जूनियर व प्राइमरी सेक्शन के इंग्लिश टीचर्स के साथ एक गूगल हैंगआउट सेशन रखा, जिसमें उन्होंने स्कूल बंद होने के बावजूद सिलेबस को समय से खत्म करने पर चर्चा की। श्रीमती हजेला ने बताया कि उनके शिक्षक छात्रों की प्रगति एवं पढ़ाई-लिखाई पर उनके साथ दैनिक आधार पर संवाद कर रहे हैं।
 सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों के नाम अपने संदेश में कहा है कि लॉकडाउन के इस कठिन दौर में सी.एम.एस. छात्रों को सुविधाजनक व योजनाबद्ध तरीके से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान हेतु लगातार प्रयासरत है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों को व्यवस्थित ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने में पूरी तरीके से तत्पर है, जैसा कि वे वास्तविक कक्षाओं में करते हैं जबकि सी.एम.एस. की सभी प्रधाचार्याएं ऑनलाइन तरीके से शिक्षण प्रक्रिया की देखरेख कर रही हैं एवं समय-समय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन भी कर रही हैं।


(हरि ओम शर्मा)
मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन