दो इकाइयों इण्डाग्रो और एग्रोकाम फ़ूड ,मेश एग्रो का निरीक्षण
29 अप्रैल को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की टीम ने जिले के प्रमुख स्लॉटर इंडस्ट्रीज का इंस्पेक्शन किया । ये सभी अपनी इकाइयों को चलाने की अनुमति चाह रहे जिनमे लगभग 5000 के ऊपर श्रमिक कार्यरत है । इस क्रम में अल्लाना ग्रुप की दो इकाइयों इण्डाग्रो और एग्रोकाम फ़ूड ,मेश एग्रो आदि का निरीक्षण किया गया । अल्लाना ग्रुप अपनी इकाइयों में पूरे कैंपस में प्रतिदिन केमिकल का छिड़काव कराते है तथा प्रत्येक स्टाफ के लिए गेट पर ही औटोमेटिक स्प्रे के द्वारा सैनिटाइस करने की व्यवस्था है । पूरे कैंपस में ब्लीचिंग करा दी गयी हैं ।कैंपस में मुख्य कार्यस्थल के 4 प्रवेश द्वार पर पैर से चलित हैंड सैनिटीज़र की व्यवस्था है । प्रयेक प्रवेश द्वार पर एयर कर्टेन की भी व्यवस्था है । मेश एग्रो में केवल 6 स्टाफ पाए गए तथा वहां कोई भी सैनिटाइजेशन नही हुआ है । उन्हें सैनिटाइस करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दे दिए गए है ।