Genda Phool गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, देख दीवाने हुए लोग
हाल ही में बादशाह (Badshah) का गाना गेंदा (Genda Phool) फूल रिलीज हुआ है. इस गाने में बादशाह के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी थी. गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों को छू गया है. यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस पर अपने डांस वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. अब इसी गाने पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल, यूट्यूब पर इस वीडियो को मोनामी घोष नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. मोनामी घोष नाम की लड़की गेंदा फूल पर डांस कर रही है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में मोनामी साड़ी पहनकर डांस कर रही है. उनके डांस स्टेप्स से लोग दिवाना हो रहे है. बता दें मोनामी ने इस वीडियो को 31 मार्च को अपलोड किया था, जिसे अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट्स के जरिये लगातार मोनामी के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मोनामी ने कोई डांस वीडियो शेयर किया हो. वह आए दिन यूट्यूब पर अपने डांस वीडियोज अपलोड करती रहती हैं और उनके वीडियोज हमेशा ही सोशल मीडिया वायरल होते रहते हैं. वहीं, इस गाने पर कई सेलेब्स ने भी वीडियोज बनाकर शेयकर किया है. जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया है. हाल ही में टीवी और भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में अभिनेत्री रैपर बादशाह के हाल में रिलीज हुए गाने 'गेंदा फूल' पर डांस करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा का डांस और अदाएं कमाल की है. इस वीडियो में मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत भी उनका साथ दे रहे हैं. पीली साड़ी और खुले बालों में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं.