महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्या का होगा तत्काल समाधान
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी रोकथाम हेतु बालिकाओं एवं महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु महिला सखी हेल्पलाइन की जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव के कार्यालय में स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन व व्हाट्सएप नंबर होगा 7839855420 है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस महिला-सखी हेल्पलाइन का उद्देश्य है कि लाॅकडाउन के दौरान महिलायें एवं बालिकायें अपनी किसी भी तरह की समस्याओं का निस्तारण दूरभाष पर करा सकती हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला-सखी हेल्पलाइन में जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, संचालित कंट्रोल रूम/महिला सखी हेल्पलाइन कक्ष में प्रातः 9ः00 बजे से सायं 7ः00 बजे तक प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में अंकन करते हुए त्वरित निस्तारण कराया जाए तथा प्रतिदिन की सूचना संकलित कर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।
उन्होंने बताया कि महिला सखी हेल्पलाइन में जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव (प्रभारी) श्रीमती रेनू यादव जिनका नंबर 7007047956, श्रीमती अर्चना गौतम निरीक्षक (सहप्रभारी) जिनका नंबर 8979776234, श्रीमती करिश्मा यादव महिला आरक्षी (सदस्य) जिनका नंबर 7084477195 है की ड्यूटी प्रातः 9ः00 बजे से सांय 7ः00 बजे तक होगी। इनके सहयोग हेतु इसी तरह कनिष्ठ लिपिक श्रीमती मधुबाला, जिनका नं0 9415940009, श्रीमती आरती वर्मा जिनका नं0 8354093557 की ड्यूटी प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्हन 02ः00 बजे तक, इसी तरह सुपरवाइजर श्रीमती रेनू देवी जिनका नं0 7839271140, श्रीमती ममता वर्मा जिनका नं0 9532197797 है की ड्यूटी अपरान्हन 02ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त महिलायें एवं बालिकायें दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर महिलाओं से संबंधित जरूरतमंद सामग्री को प्राप्त कर सकती हैं। अत: महिलाओं से संबंधित सामग्रियों की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है ,अगर कोई महिलाएं /बालिकाएं लॉक डाउन के दौरान बाजार जाने में असमर्थ हैं तो कंट्रोल रूम (सखी)में फोन करके आसानी से महिलाओं से संबंधित जरूरत की चीजें प्राप्त कर सकती हैं और समस्याओं से निजात पा सकती हैं।