मोदी ने मुबारकबाद दी, रमजान के 9 दिन लॉकडाउन में गुजरेंगे
आज चांद दिखने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने 25 अप्रैल से देश में रमजान शुरू का ऐलान किया। पाक महीने के 9 दिन लॉकडाउन में रही गुजरेंगे। देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है। इस दौरान धार्मिक जमावड़े की इजाजत नहीं है। मुस्लिम धर्मगुुरुओं ने भी लॉकडाउन के पालन की अपील की है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुुस्लिम समुदाय से कहा है कि अपने घरों में नमाज पढ़ें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- रमजान मुबारक। मैं सभी की सुरक्षा और समृद्धता की दुआ करता हूं। मैं आशा करता हूं कि यह पवित्र महीना सभी में सद्भाव और दया के भाव की बढ़ोतरी लाएगा। हम सभी मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग को जीतकर एक स्वस्थ जहान का निर्माण करें।