MP के इंदौर में कोरोना से थाना प्रभारी की मौत, ड्यूटी के दौरान हुए थे संक्रमित


भोपाल


उज्जैन के अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट एरिया में हुए थे संक्रमितइंदौर के अरविंदो अस्पताल में 12 दिन से चल रहा था इलाज
मध्य प्रदेश में कोरोना खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है. उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई है. वह अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था. आज तड़के उनकी मौत हो गई.


अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 12 दिनों से यशवंत पाल एडमिट थे. वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही. मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे उनकी मौत हो गई. एडिशनल एसपी उज्जैन रूपेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि पाल हमारे बीच नहीं रहे.


नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद उनके संपर्क में रहने वाले 12 पुलिसकर्मियों को माधवनगर अस्पताल भिजवाया गया था. इसके अलावा यशवंत पाल का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी और दोनों बेटियां को एक होटल में क्वारनटीन किया गया.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन