पेयजल की उपलब्धता एवं सामूहिक पेयजल योजना का संचालन हो

 





उन्नाव

जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने आज विकास भवन में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनपद स्तर पर बनी 11 समितियों की बैठक के दौरान कहा कि पेयजल की उपलब्धता एवं सामूहिक पेयजल योजनाओं का संचालन किया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर पूरे जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्का हैंडपंप का सर्वे करा लें और जो हैंडपंप खराब पाए जाएं, उनका मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पेयजल योजना के सम्बन्ध में माइक्रो प्लान बनाकर जारी कराएं। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान खराब हो रही पेयजल योजना की मोटर की मरम्मत करायें, जिलाधिकारी ने संबंधित को भी निर्देशित किया कि मोटर मरम्मत करने वाले मिस्त्री का पास जारी किया जाए ताकि पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए कार्य कराए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में कोई भी हैंडपंप खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी का दायित्व निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर तालाब सूख गए हैं, उसमें पानी भरवाया जाए ताकि पशु पक्षियों को पेयजल उपलब्ध हो सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चन्दन कुमार पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप श्रमायुक्त, उप निदेशक सूचना, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।
-





Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन