शैक्षणिक सत्र 2020-21 को नियमित करने को लेकर यूपी बोर्ड की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्रा अगली कक्षा में प्रोन्नत

लखनऊ


 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला किया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने पत्र जारी कर कहा है कि कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला की तरफ से सूबे के सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में 2019-20 के सत्र के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये.
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है. कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के फैलाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से घोषित लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों और शैक्षणिक सत्र को नियमित किये जाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा- 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने का निर्णय किया गया है.


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन