सी.एम.एस. छात्रों के लिए ऑनलाइन समर कैम्प 18 मई से

लखनऊ।


सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन समर कैम्प का आयोजन 18 मई से किया जा रहा है। यह ऑनलाइन समर कैम्प सी.एम.एस. के सभी 18 कैम्पसों में प्रारम्भ किया जा रहा है, जिससे लॉकडाउन के दौरान सी.एम.एस. छात्र रूचिपूर्ण शैक्षिक गतिविधियों के साथ नई-नई चीजें सीख सकेंगे एवं अपने समय का सदुपयोग कर पायेंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
 श्री शर्मा ने बताया कि इस ऑनलाइन समर कैम्प के दौरान छात्रों के लिए म्यूजिक, रीडिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, पी.टी. एवं एरोबिक्स आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। सी.एम.एस. शिक्षक इन ऑनलाइन समर कैम्प में छात्रों की रूचियों के अनुसार विभिन्न शैक्षिक व मजेदार गतिविधियों का आयोजन करेंगे, जो कि पूरी तरह से निःशुल्क होगा। ऑनलाइन समर कैम्प 10 जून तक आयोजित किए जाएंगे।
 श्री शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन समर कैम्प का उद्देश्य छुट्टियों के दौरान छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से व्यस्त रखना, उनकी फिजिकल फिटनेस को बनाये रखना एवं मजेदार तौर-तरीकों से उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। श्री शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में छात्रों की शारीरिक एवं मानिसिक स्थितियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, ऐसे में यह ऑनलाइन समर कैम्प छात्रों के लिए बेहद उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध होगा।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन