उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों के हित में जिलाधिकारी ने लिये कई निर्णय


उन्नाव 


जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज 23 जून 2020 को जिला उद्योग बन्धु व सुरक्षा फोरम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। उद्यमियों ने विगत लम्बी अवधि से वांछित डेड्ीकेटेड फीडर की मांग की पूर्ण करने पर जिलाधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। अकरमपुर औद्योगिक आस्थान में पानी की टंकी के नीचे कूडा कचरा डम्पिंग का प्रकरण मई माह में उद्योग बन्धु में उठाया गया था जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गठित क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व उपायुक्त उद्योग की समिति ने जांच करते हुये कूडा कचरा हटवाते हुये नाली की सफाई करा दी है। अध्यक्ष ने जमी हुई सिल्ट को साफ करवाने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया है कि अकरमपुर औद्योगिक आस्थान के उच्चीकरण हेतु जारी 2.67 करोड़ धनराशि का टैण्डर करवाया जा चुका है तथा कार्य शीघ्र ही आरम्भ हो जायेगा। इसी क्रम में उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इसी के साथ अकरमपुर के निकट 40 मी0 नाला निर्माण भी करवा दिया जायेगा जिससे उद्यमियों के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी राहत मिल सकेगी। नेहरू बाग में रोड न0 01 व 02 के मरमत करवाने हेतु उद्यमियों ने जिलापंचायत का अभार व्यक्त किया। गरीब कल्याण योजना का अग्रदुत बनने, निवेश मित्र योजना व उद्योगबन्धु बैठको में सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उद्यमियों ने जिलाधिकारी को शुभ कामनायें दी। जिलाधिकारी ने कहा कि टीम भावना से कार्य करने पर ही जनपद को यह गौरव पूर्ण उपलब्धि हासिल हुई। उनका पूर्ण प्रयास है कि उद्यमियों का समस्त समस्याओें का शीघ्रतिशीघ्र सुनिश्चित समाधान किया जाये। तथा यही उनकी अपने अधीनस्थ विभागो से अपेक्षा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, प्रभारी उपायुक्तउद्योग श्री अन्जनीश प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंन्ता विद्युत, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासषी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशाषी अधिकारी ट्रांस गंगा, अध्यक्ष आई0आई0 ए0 श्री मोहन बन्सल, वरिष्ठ उद्यमी श्री जी0एन0 मिश्रा, श्री एके0 गर्ग, श्री एके अग्रवाल, श्री कान्ति मोहन गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन