9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 6 माह के अंतराल पर विटामिन ए का घोल अवश्य पिलाएं : पंकज गुप्ता


उन्नाव


 मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित बाल स्वास्थ्य पोषण माह के शुभारंभ अवसर पर माननीय सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी ने उपस्थित अभिभावकों एवं धात्री माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 6 माह के अंतराल पर विटामिन ए का घोल अवश्य पिलाएं  इससे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बच्चे स्वस्थ रहते हैं उन्होंने कहा कि यह अभियान 13 अगस्त से 12 सितंबर तक चलाया जाएगा टीकाकरण सत्रों में सभी अभिभावक अपने बच्चों को विटामिन ए का घोल जरूर पिलाएं यह तमाम बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बनाता है ।
उन्होंने कहा कि न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया तथा अन्य बीमारियों से बचाव के लिए पीसीवी वैक्सीन जनपद में शुरुआत की जा रही है ।हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक बच्चा प्रति रक्षित हो और स्वस्थ हो ।इस कॉबिड  महामारी के समय हमें बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देना होगा ।सभी अभिभावक ,धात्री माताएं कोरोना संक्रमण से बचाव के उन सभी तरीकों को अपनाएं ताकि उनका परिवार और वह स्वयं सुरक्षित हो सके ।
इस अवसर पर माननीय सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर आशुतोष कुमार,प्रभारी सी एम एस डॉक्टर संजू अग्रवाल ने कई बच्चों को विटामिन ए की घोल पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  बताया कि बच्चों को पीसीवी वैक्सीन 6 हफ्ते एवं 14 हफ्ते की उम्र पर तथा बूस्टर टीका 9 माह की उम्र पर दिया जाएगा ।यह एक महंगा टीका है जो पहले प्राइवेट तौर पर ही उपलब्ध था किंतु अब सरकार के प्रयास से 75 जनपदों में सभी सरकारी एवं ग्राम स्तर पर बुधवार और शनिवार को होने वाले नियमित टीकाकरण सत्रों में पात्र बच्चों को पीसीवी का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के लक्षित 393000 बच्चों को 6 माह के अंतराल पर विटामिन ए का घोल नियमित टीकाकरण सत्रों पर दिया जाएगा ।इसके साथ साथ आयोडीन नमक के प्रयोग किए जाने ,आंगनवाड़ी कार्य कत्रियो द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्ह करण कर उन्हें उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केंद्र जिला चिकित्सालय रेफर करने तथा  स्तनपान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा ।
डॉक्टर आर के गौतम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया और दिमागी बुखार एवं अन्य बीमारियों से पीसीवी वैक्सीन बचाता है ।उन्होंने बताया कि विश्व में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक कारण निमोनिया है ।वर्ष 2010 के आंकड़ों के अनुसार विश्व में 1 और 5 साल के बच्चों की निमोनिया संबंधित कारणों से होने वाली मृत्यु में से लगभग 20% मृत्यु भारत में होती है पीसीवी वैक्सीन इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर को कम करेगा। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह 13 अगस्त से शुरू होकर 12 सितंबर 2020 तक चलाया जाएगा प्रत्येक टीकाकरण सत्र में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की घोल अवश्य पिलाएं तथा  नियमित टीकाकरण सत्रों में निमोनिया से बचाव हेतु अपने बच्चों को पी सी वी वैक्सीन अवश्य लगवाए। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने किया।


उद्घाटन समारोह के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री आनंद अवस्थी, गण मान्य नागरिक ,प्रभारी सीएमएस ड्रा संजू अग्रवाल, हॉस्पिटल मैनेजर ममता श्रीवास्तव ,यूएनडीपी से नीरज निगम, यूनिसेफ से दिलशाद खान, जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव ,सुरेश कुमार गौतम अविरल कुमार श्रीवास्तव तथा आंगनबाड़ी कार्य कत्री, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन